सूखा: महाराष्ट्र ने 1,800 करोड़ मांगे

सूखा: महाराष्ट्र ने 1,800 करोड़ मांगे

नई दिल्ली: कृषि मंत्री शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र का कुछ हिस्सा सूखे से प्रभावित है और वहां पेयजल की समस्या है। इस स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 1,800 करोड़ रुपये की मदद मांगी है। राज्य में सूखे की समस्या के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में राज्यसभा में पवार ने कहा कि रवि की फसल से सम्बंधित समस्या काफी गम्भीर है।

उन्होंने कहा कि नौ जिलों के 3,905 गांवों में पेय जल और चारे की गम्भीर समस्या है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं और उन्होंने समस्या से निपटने के लिए 1,800 करोड़ रुपये की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हर तरीके से मदद करेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 13:40

comments powered by Disqus