Last Updated: Thursday, February 14, 2013, 16:49

नई दिल्ली : सूर्यानेल्ली बलात्कार कांड को लेकर विवादों में घिरे राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलकर उनके सामने अपना पक्ष रखा।
अटकलें थीं कि कुरियन को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने दावा किया कि फिलहाल इस तरह की कोई बात नहीं है।
हालांकि पार्टी में और खासकर केरल कांग्रेस में एक वर्ग को लगता है कि नये नये खुलासों के बीच राज्यसभा के उपसभापति के पद पर उनका रहना ज्यादा दिन तक स्वीकार नहीं किया जा सकता। कुरियन ने सोनिया गांधी के साथ अपनी करीब 20 मिनट की मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उच्च सदन के उपसभापति के पद से उनके इस्तीफे की संभावना है तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं टिप्पणी नहीं करुंगा। कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मेरी क्या बातचीत हुई, मैं उस बारे में कुछ नहीं कहूंगा। यह मीडिया के लिए नहीं है।’’ कुरियन ने कल इस मामले में राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी से मुलाकात की थी।
इससे पहले कुरियन ने सोनिया और अंसारी को पत्र भेजकर अपना पक्ष रखा था और बताया था कि किस तरह कानूनी प्रक्रिया में बरी किये जाने के बाद भी उन्हें ‘राजनीतिक साजिश’ के तहत निशाना बनाया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 14, 2013, 15:30