Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 10:40
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: भारतीय सेना से संबंधित कई खुलासा करने वाले सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह से सीबीआई जल्द ही पूछताछ कर सकती है।
सीबीआई ने जनरल वीके सिंह से मिलने का समय मांगा है। इस वक्त सेनाध्यक्ष वी के सिंह दिल्ली में नहीं हैं। माना रहा है कि वीके सिंह के दिल्ली लौटने पर सीबीआई उनके अहम जानकारी हासिल कर सकती है और इस मसले पर पूछताछ कर सकती है।
वीके सिंह ने सेना में भ्रष्टाचार से लेकर गोला-बारूद खत्म होने तक की कई बातों का खुलासा किया था। जनरल के बयानों से देश की सियासत में भी भूचाल आ गया था।
जनरल सिंह ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि एक लॉबीस्ट ने उन्हें 14 करोड़ रुपए की रिश्वत देने की पेशकश की थी, जिसकी जानकारी उन्होंने रक्षा मंत्री को दी थी।
सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के आरोपों पर सीबीआई ने बुधवार को औपचारिक जांच की शुरुआत की । उन्होंने आरोप लगाया था कि घटिया वाहनों की आपूर्ति को मंजूरी देने के लिए एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने 14 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी।
First Published: Thursday, April 12, 2012, 22:03