Last Updated: Wednesday, August 15, 2012, 07:52
नई दिल्ली: सेना और वायुसेना के 13 अधिकारियों को शौर्य चक्र दिया गया है। इनमें मेजर चंद्रशेखर सिंह को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया है।
सेना की ओर से शौर्य चक्र पाले अधिकारियों में हवलदार चरणजीत सिंह, मेजर प्रदीप मिश्रा, मेजर अमित मोहिंद्र, मेजर हिमांशु पंवार, मेजर सौरभ सुयाल, मेजर विजयेंद्र सिंह यादव और लेफ्टिनेंट सत्यजीत अहलावत हैं।
वायुसेना से विंग कमांडर वत्सल कुमार सिंह, विंग कमांडर अजीत भसाने और विंग कमांडर रमेश खरचे को पदक दिया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 15, 2012, 07:52