'सेना और सरकार पर कीचड़ फेंकने की कोशिश' - Zee News हिंदी

'सेना और सरकार पर कीचड़ फेंकने की कोशिश'



ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

 

काठमांडो: अपनी चुप्पी तोड़ते हुए थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को साफ कहा कि सरकार और थलसेना पर कीचड़ उछालने की गैर-जरूरी कोशिश की गयी है ।

 

जनरल सिंह ने उन खबरों को भी निहायत ही बकवास करार दिया जिसमें कहा गया था कि बीते जनवरी महीने में थलसेना की दो इकाइयां दिल्ली की ओर रुख कर रही थीं । नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा पर आए सेना प्रमुख ने कहा कि ऐसी रपटें दिखाती हैं कि लोग बिना मतलब ही सरकार और थलसेना पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है ।

 

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में बुधवार को खबर छपी थी कि 16-17 जनवरी की दरम्यानी रात को हरियाणा के हिसार से पैदल बटालियन के जंगी साजो सामान सहित और 50 पैरा ब्रिगेड के बड़े भाग के नयी दिल्ली कूच करने के कारण मनमोहन सरकार परेशान रही थी ।

 

जनरल सिंह ने कहा है कि ‘यह निहायत ही बकवास है ।’ जनरल सिंह ने कहा ‘जो कोई भी थलसेना प्रमुख के खिलाफ कहानियां गढ़ने की कोशिश कर रहा है वह निंदनीय है ।’

 

उन्होंने कहा ‘यह दिखाता है कि लोग बिना मतलब ही सरकार और थलसेना, दोनों पर कीचड़ उछालने की कोशिश कर रहे हैं । ऐसे लोगों को सबक सिखाए जाने की जरूरत है ।’

 

जनरल सिंह प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और मानवीय सहायता पर यहां आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार में भाग लेने नेपाल आए हुए हैं । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रक्षा प्रतिष्ठानों ने कल नयी दिल्ली में इस खबर को ‘खौफ पैदा करने वाला’ और पूरी तरह से निराधार बताया था ।

First Published: Thursday, April 5, 2012, 20:46

comments powered by Disqus