Last Updated: Tuesday, December 20, 2011, 18:41

नई दिल्ली : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल पद का एक अधिकारी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा बिछाए जाल में फंस गया। यह जानकारी सेना मुख्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। अधिकारी के नाम का खुलासा नहीं किया गया। उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
अधिकारी एक शैक्षिक सत्र में शामिल होने के लिए बांग्लादेश गया हुआ था, जहां एक महिला से उसके नजदीकी सम्बंध हो गए।
जानकार सूत्र ने कहा कि महिला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करती थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 00:12