Last Updated: Monday, October 8, 2012, 23:07
नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट तथा क्रिकेट स्टार कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री प्रादेशिक सेना दिवस के अवसर पर सेना की पोशाक में नजर आएंगे।
सेना के अधिकारियों ने कहा, कपिल देव, सचिन पायलट और धोनी प्रादेशिक सेना की परेड में अपनी पोशाक पहनकर भाग लेंगे। इन तीनों में दूरसंचार प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री सचिन पायलट ने हाल में सेना में प्रवेश किया। पिछले महीने सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने उन्हें सिख रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट पद सौंपा था। वह इन तीनों में नियमित अधिकारी के रूप में सेना में शामिल होने वाले अकेले हैं।
कपिल और धोनी को मानद अधिकारी बनाया गया है। धोनी मानद लेफ्टिनेंट कर्नल हैं और वह पैराशूट रेजीमेंट से जुड़े हुए हैं। कपिल देव पहले स्टार क्रिकेटर थे जो मानद अधिकारी के तौर पर सेना से जुड़े थे।
परेड प्रत्येक साल अक्तूबर में प्रादेशिक सेना की वषर्गांठ के अवसर पर आयोजित की जाती है।रक्षामंत्री इसकी समीक्षा करते हैं जिसमें प्रादेशिक सेना अपनी क्षमताओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करती है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 8, 2012, 23:07