सेना कूच: रक्षा सचिव, उप सेना प्रमुख से पूछताछ - Zee News हिंदी

सेना कूच: रक्षा सचिव, उप सेना प्रमुख से पूछताछ



नई दिल्ली : संसद के सदस्यों ने बुधवार को रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा और उप सेना प्रमुख एसके सिंह से जनवरी में सेना के संदिग्ध तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के निकट बढ़ने संबंधी मीडिया रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की, लेकिन उन्होंने इसे निराधार बताकर खारिज कर दिया। शर्मा और सिंह रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति के समक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि यह सशस्त्र बलों की तैयारियों का परीक्षण करने की सामान्य प्रक्रिया थी।

 

दोनों से टाट्रा ट्रकों की खरीद से संबंधी सौदे समेत सशस्त्र बलों के संबंध में हाल में उठे विवादों के बारे में सदस्यों को जानकारी देने के लिए समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था। हालांकि, आज की कार्यवाही में समाचार पत्र में छपी वह रिपोर्ट छाई रही, जिसमें 16-17 जनवरी की रात को हिसार से समूची मेकैनाइज्ड इन्फैट्री यूनिट के दिल्ली की ओर बढ़ने की बात कही गई है। उसी दिन सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने उम्र विवाद में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। समिति के अध्यक्ष सतपाल महाराज ने रक्षा सचिव और उप सेना प्रमुख से नौ अप्रैल को मुद्दे से संबंधित समूचे तथ्यों के साथ उपस्थित होने को कहा।

 

असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम), पीजे कुरियन (कांग्रेस), मुख्तार अब्बास नकवी (भाजपा) और रामकृपाल यादव (राजद) ने संसदीय समिति की बैठक में इस मुद्दे को उठाया। कुछ सदस्यों ने महसूस किया कि इस तरह की खबरों ने लोगों के दिमाग में डर पैदा किया है क्योंकि यह असैन्य-सैन्य संबंधों से संबंधित है। सदस्यों के एक तबके ने यह भी महसूस किया कि इस तरह की खबरें दुनिया को गलत संदेश भेज सकती हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 09:25

comments powered by Disqus