सेना के खर्चे में 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

सेना के खर्चे में 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय की एक आंतरिक अंकेक्षण रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि साल 2009 से 2011 के बीच थलसेना के छह कमांडरों की ओर से किए गए खर्च से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है । रिपोर्ट में यह बात सामने आने के बाद रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने खचरें पर सख्त नियंत्रण एवं संतुलन का आदेश दिया है।

बहरहाल, थलसेना ने खरीद में हुए 100 करोड़ के नुकसान की बात से इनकार कर इस बात पर जोर दिया कि किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है।

रक्षा मंत्रालय ने रक्षा खातों के नियंत्रक को आदेश दिया था कि वह थलसेना कमांडरों की ओर से किए गए खचरें की जांच करे । गौरतलब है कि थलसेना कमांडरों को सैनिकों के लिए बहुत जरूरी साजो-सामान खरीदने के लिए 125 करोड़ रुपए तक खर्च करने का अधिकार है। अपने विभागों के तहत वित्तीय कुप्रबंधन को गंभीरता से लेते हुए रक्षा मंत्री एके एंटनी ने खर्चों पर सख्त नियंत्रण एवं संतुलन के आदेश दिए हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 24, 2012, 11:03

comments powered by Disqus