सेना के नए राइफलों के लिए निविदा जारी - Zee News हिंदी

सेना के नए राइफलों के लिए निविदा जारी

 

नई दिल्ली : सेना ने अपने 10 लाख से अधिक सैनिकों के लिए नई राइफल खरीदने के लिए वैश्विक निविदा जारी की है। नई राइफल मौजूदा स्वदेशी इंसास बंदूक का स्थान लेगी।

 

पहली खेप में सेना 66 हजार राइफलें खरीदेगी और उसने विक्रेताओं से प्रौद्योगिकी पूर्णरूपेण देने की मांग की है ताकि भारतीय आयुध फैक्ट्रियों से बनने वाली ऐसी राइफलों के लिए लाइसेंस हासिल किया जा सके।

 

सेना के अधिकारियों ने यहां कहा कि नई आक्रामक राइफल के लिए वैश्विक प्रस्ताव अनुरोध (आरपीएफ) हाल ही में कई वैश्विक विक्रेताओं के लिए जारी किया गया है। आरपीएफ के अनुसार विक्रेताओं को 5.56 एमएम की राइफलों के लिए अगले साल फरवरी के अंत तक निविदा भर कर देनी है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 19:22

comments powered by Disqus