Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 14:37
नई दिल्ली : बोफोर्स घोटाले के बाद लगभग दो दशक तक एक भी तोप प्राप्त करने में असफल रही सेना ने आर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड (ओएफबी) को 100 तोपों के आर्डर दिया है। सेना ने गत दो दशक के दौरान विभिन्न तरह के तोप प्राप्त करने के लिए कई निविदाएं जारी कीं लेकिन किसी न.न किसी कारण से वह इन्हें प्राप्त करने में असफल रही।
रक्षा राज्य मंत्री एमएम पल्लम राजू ने यहां कहा कि सेना ने ओएफबी के पास 155 एमएम 52 कैलिबर तोप प्राप्त करने के लिए आर्डर पेश किए हैं तथा इनका विकास बोफोर्स की ओर से किए गए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी निर्मित तोपों का विकास के साथ ही उनका ओएफबी की ओर से परीक्षण भी साथ-साथ किया जाएगा तथा एक विशिष्ट समयसीमा में इन तोपों की आपूर्ति सेना को कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी विकास कार्यक्रम का विभिन्न तरह की तोपों को प्राप्त करने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। वैश्विक निविदा के आधार पर 145 अल्ट्रा लाइट हाविट्जर, 180 सेल्फ प्रोपेल्ड हाविट्जर और 400 टोड हाविट्जर जैसे तोपें प्राप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 20:07