Last Updated: Tuesday, March 27, 2012, 10:57
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : रक्षा मंत्री एके एंटनी की ओर से संसद में नाम लिए जाने के बाद रिश्वत की पेशकश करने के आरोपी ले.जन. (रिटायर्ड) तेजिंदर सिंह ने जनरल वीके सिंह सहित पांच सैन्य अधिकारियों के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का केस किया है। मामले की सुनवाई 29 मार्च को होगी। सीबीआई जनरल सिंह के आरोपों की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी सेना प्रमुख से उनके आरोपों के बारे में लिखित शिकायत करने को कह सकती है।
तेजिंदर सिंह ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उनके खिलाफ आरोप लगाने वालों को सबूत पेश करना होगा। हालांकि तेंजिदर ने स्वीकार किया कि वह अगस्त 2010 में जनरल वीके सिंह से आखिरी बार मिले थे, लेकिन यह मुलाकात ‘रीइम्प्लॉयमेंट’ को लेकर थी। तेजिंदर सिंह ने किसी कंपनी के लिए बिचौलिये का काम करने से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी किसी को घूस लेने के लिए नहीं कहा। 14 करोड़ की पेशकश करने के लिए जनरल के साथ दोस्ताना रिश्ते होने चाहिए। मैं जनरल का दोस्त नहीं हूं। मेरे उनके साथ प्रोफेशनल रिश्ते रहे हैं।'
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 10:34