Last Updated: Monday, July 15, 2013, 20:59

श्रीनगर : सेना प्रमुख जनरल विक्रम सिंह ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में घुसपैठ रोकने के लिये उठाये गये कदमों का जायजा लिया।
हाल में कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश और श्रीनगर में 24 जून को सेना के काफिले पर हमला सहित घाटी में कुछ आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सिंह का दो दिवसीय दौरा महत्वपूर्ण है। सेना के काफिले पर हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे।
सेना के सूत्रों ने बताया कि बदामीबाग कोर मुख्यालय में 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने घाटी में सुरक्षा स्थिति के बारे में सेना प्रमुख को अवगत कराया।
राज्य में हालात के बारे में उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाछरा ने भी सेना प्रमुख को जानकारी दी।
सिंह को घुसपैठ विरोधी उपायों और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में घुसपैठ को नाकाम करने को लेकर सेना की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। घुसपैठ की घटना में पांच आतंकी मारे गए थे। लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब हालिया घटनाक्रम पर भी चर्चा की गयी।
बहरहाल, सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सेना प्रमुख ने सेना के डिवीजनल कमांडरों और विभिन्न उग्रवाद निरोधी बलों के जीओसी के साथ विमर्श किया। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 15, 2013, 20:59