Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 20:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट गुरुवार को प्रादेशिक सेना में नियमित अधिकारी के तौर पर शामिल हो गए। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह और पायलट की मां ने अपने बेटे के कंधे पर सैन्य बलों की पट्टा टांक कर उन्हें प्रादेशिक सेना में शामिल किया।
सचिन ने कहा कि लेफ्टिनेंट बनकर मैं बहुत खुश हूं। अमूमन सफेद कुर्ता पहनने वाले पायलट ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी और जोरदार सैल्यूट के साथ उन्होंने सेना प्रमुख का अभिवादन किया। पायलट ने इस मौके पर कहा कि वह अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए और अपने दिल की तसल्ली की खातिर सेना में आए हैं और उन्होंने पहले यह ठीक से देख लिया है कि सेना में उन्हें कितना समय देना पड़ सकता है।
सचिन पायलट ने विधिवत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की परीक्षा पास की है। वह 7 महीने का ट्रेनिंग लेंगे और उसके बाद उन्हें एक महीने तक ड्रिल और फायरिंग यूनिट में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेना में कमिशन होने के बाद वह इंडियन मिलिट्री अकादमी में तीन महीने का ट्रेनिंग लेंगे। पायलट के पिता राजेश पायलट वायु सेना में लडाकू पायलट हुआ करते थे।
सचिन पायलट को सेना में प्रतिवर्ष 36 दिन काम करना होगा और वर्ष में 22 दिन शनिवार और रविवार को चार घंटे की परेड में शामिल होना होगा। पायलट प्रादेशिक सेना की 124 सिख रेजीमेंट में शामिल होंगे।
First Published: Thursday, September 6, 2012, 20:35