Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 14:04
बलिया : सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने रविवार को कहा कि सेना में ‘एक रैंक एक पेंशन’ की व्यवस्था को लागू करने के प्रयास किये जा रहे हैं और पारिवारिक पेंशन योजना में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने साथ पूर्व सेनाकर्मियों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की प्रतिमा का अनावरण करने आये सेना प्रमुख ने पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेना में पिछले दो वर्षों से ‘एक रैंक एक पेंशन’ की व्यवस्था लागू करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस योजना पर तीन हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह धनराशि देश के सैनिक कल्याण की दृष्टि से कम ही है।
सिंह ने कहा कि पारिवारिक पेंशन योजना में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा, काम में कुछ समय तो लगता है, लेकिन यकीन करें कि कोई ना कोई अच्छा नतीजा जरूर निकलेगा। सैनिकों को यथोचित सम्मान दिलाने का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि पेंशनधारी सेनाकर्मियों को भुलाया नहीं जाएगा। पूर्व सैनिकों के बारे में सम्पूर्ण ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है। साथ ही इस प्रक्रिया में यह भी दर्ज किया जा रहा है कि उनके परिवार में कोई पीड़ित तो नहीं है और उसकी समस्या क्या है।
कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं ने सिंह से टाट्रा ट्रक की खरीद में हुए कथित घूसकांड से सम्बन्धित दस्तावेज सीबीआई को सौंपने की सम्भावना सम्बन्धी सवाल पर सेना प्रमुख ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि आपको इस सम्बन्ध में जानकारी लेने के लिये सीबीआई के पास जाना चाहिये। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 22, 2012, 23:33