Last Updated: Saturday, January 21, 2012, 11:38
ज़ी न्यूज ब्यूरोहैदराबाद/जयपुर : जयपुर साहित्य उत्सव में सलमान रश्दी की विवादास्पद और प्रतिबंधित पुस्तक ‘सेटेनिक वर्सेस’ के अंश पढ़े जाने पर लेखकों की निंदा करते हुए कई मुस्लिम संगठनों ने कहा है कि वे लेखकों और आयोजकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने की योजना बना रहे हैं। संगठनों ने इन लेखकों की गिरफ्तारी की मांग भी की।
मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष और सांसद असादुद्दीन ओवासिस ने साहित्य समारोह में विवादिक व प्रतिबंधिक पुस्तक 'सैटेनिक वर्सेस' का वाचन करने वाले लेखकों के तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। ऑल इंडिया मिली काउंसिल के प्रदेश सचिव अब्दुल लतीफ ने कहा, ‘यह निश्चित रूप से निंदनीय कृत्य है और हम स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रहे हैं। हमने वकीलों से सलाह मशविरा किया है और योजना पर आगे बढ़ने के लिए साक्ष्य जुटा रहे हैं।’
जमात-ए-इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि इस तरह के काम से लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रतिबंधित पुस्तक के अंश पढ़ना अपराध है। हमने शुक्रवार रात पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि इस तरह के उल्लंघन से लोग भड़क सकते हैं।’ सलीम ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करना पुलिस, प्रशासन और आयोजकों की जिम्मेदारी है कि आयोजन में ऐसा कुछ नहीं हो लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रतिबंधित पुस्तक पढ़ी गई। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’
मुस्लिम एकता मंच के मुजफ्फर भारती ने भी कहा कि इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि जानबूझकर यह किया गया। जब रश्दी के दौरे का मामला निपट गया तो लेखकों ने प्रतिबंधित पुस्तक के अंश क्यों पढ़े। हम विद्वानों से इस तरह की अपेक्षा नहीं कर सकते। यह सुनिश्चित करना पुलिस की जिम्मेदारी है कि हमारी भावनाएं आहत न हों।’ जयपुर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संपर्क किए जाने पर कहा कि उन्हें कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है और मामले की पड़ताल की जा रही है।
सलमान रश्दी का दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द हो गया लेकिन इसके विरोध के तौर पर हरी कुंजरू व अमिताभ कुमार ने साहित्योत्सव में अपने सत्र में ‘सेटेनिक वर्सेस’ के अंश पढ़े। लेखक जीत थायिल और रुचिर जोशी ने भी सेटेनिक वर्सेस के अंश पढ़े।
First Published: Sunday, January 22, 2012, 09:27