सैन्‍य प्रमुखों को नहीं बुलाएगी स्थायी समिति! - Zee News हिंदी

सैन्‍य प्रमुखों को नहीं बुलाएगी स्थायी समिति!

 

नई दिल्ली : सशस्त्र बलों की तैयारियों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को रक्षा पर संसद की स्थायी समिति की ओर से बुलाये जाने की संभावना नहीं है। समिति के सूत्रों ने यह स्पष्ट करते हुए बताया कि ऐसे किसी भी कदम से परहेज किया गया क्योंकि इससे ऐसे समय में अनावश्यक रूप से गलत संदेश जाता जब कि रक्षा बलों और सरकार के बीच विश्वास की कमी की बात उठायी जा रही है।

 

समिति के अध्यक्ष सतपाल महाराज ने दो दिन पहले एक बयान जारी करके समिति के निर्णय में परिवर्तन का संकेत दिया था। बयान में कहा गया था कि सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को 20 अप्रैल को बुलाने के लिए ‘अभी तक’ कोई भी आधिकारिक संदेश जारी नहीं किया गया है।

 

सतपाल महाराज की ओर से बयान बुधवार को जारी किया गया। जबकि समिति के सू़त्रों ने सोमवार को यह कहा था कि सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह की ओर से रक्षा तैयारियों में कमी के बारे में बोलने की पृष्ठभूमि में सशस्त्र बलों की तैयारियों के बारे में जानकारी लेने के लिए सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को बुलाया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि ‘मामले को उच्चतर स्तर पर उठाया गया था’ और महाराज को समझाया गया है कि यह कदम परिपक्व नहीं होगा क्योंकि इसके प्रभाव अच्छे नहीं होंगे।

 

इससे पहले भी समिति के एक वर्ग ने यह महसूस किया था कि सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को बुलाने से गलत संदेश जाएगा इसलिए यदि आवश्यक हो तो एक समय में सेना के केवल एक ही अंग के प्रमुख को बुलाया जाए। समिति के इस वर्ग ने समिति के उस पदाधिकारी के आचरण की आलोचना की थी जिसने सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों को बुलाने के बारे में बोला था।

 

महाराज ने कहा था कि मीडिया को यह स्पष्ट किया जाता है कि बताई गई तिथित को सैन्य प्रमुखों को बुलाने के बारे में कोई भी आधिकारिक संदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 14:04

comments powered by Disqus