सोचा न था, बीजेपी का यह हाल होगा: एमजी वैद्य

सोचा न था, बीजेपी का यह हाल होगा: एमजी वैद्य

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विचारक एमजी वैद्य ने बुधवार को कहा कि यह बात उनकी कल्पना से परे थी कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा इतनी बुरी तरह हारेगी।

आरएसएस के पूर्व प्रवक्ता वैद्य ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हालांकि भाजपा किसी भी स्थिति के लिए तैयार थी लेकिन इतनी शर्मनाक हार के बारे में किसी ने नहीं सोचा था। उन्होंने कहा ‘निश्चित रूप से येदियुरप्पा फैक्टर भाजपा के खिलाफ रहा और पार्टी से उनकी रवानगी की भाजपा की पराजय में अहम भूमिका रही।

कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए आज मतगणना हुई, जिसमें भाजपा को शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा। राज्य में कांग्रेस सात साल के अंतराल के बाद अपने दम पर सत्ता के करीब पहुंचती नजर आ रही है। वैद्य ने कहा कि इन चुनावों के नतीजे का वर्ष 2014 में होने वाले आम चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर में मध्यप्रदेश, राजस्थान और आंध्रप्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा होंगे जो लोकसभा चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे।

कर्नाटक में कुछ स्थानों पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार किया था। इस बारे में पूछे गए सवाल को अधिक महत्व न देते हुए वैद्य ने कहा कि एक या दो व्यक्तियों के प्रचार से कोई फर्क नहीं पड़ता। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 15:31

comments powered by Disqus