Last Updated: Friday, October 19, 2012, 13:45

जयपुर: प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार यानी 20 अक्टूबर को दूदू कस्बे से विशिष्ट पहचान पत्र आधार को सरकार की योजनाओं से जोडने के देशव्यापी कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। यात्रा के दौरान सुरक्षा के जबरदस्त प्रबंध करते हुए चार चक्रीय बन्दोबस्त किये गये हैं। सांगानेर हवाई अडडे से लेकर राजभवन तथा समारोह स्थल दूदू तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहीं सुरक्षा एजेंसियों से जुडे वरिष्ठ अधिकारी दो दिन से जयपुर और दूदू में डेरा डाले हुए करीबी नजर रखे हुए है।
प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष दूदू कस्बे से आधार कार्ड के माध्यम से सरकार की योजनाओं की देशव्यापी शुरूआत करते हुए राजस्थान की मुख्यमंत्री गा्रमीण बीपीएल आवास योजना, महात्मा गांधी नरेगा योजना, सार्वजनिक वितरण योजना,मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और रसोई गैस सिलेंडर वितरण योजना सेवा को जोडने की शुरूआत करेंगे। दोनों नेता एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 13:45