सोनिया और मनमोहन सिंह से मिलेंगे शरद पवार

सोनिया और मनमोहन सिंह से मिलेंगे शरद पवार

सोनिया और मनमोहन सिंह से मिलेंगे शरद पवार ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: एनसीपी चीफ शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल आज शाम प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलेंगे। माना जा रहा है कि शरद पवार आज शाम 7 आरसीआर में पीएम और सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कोई ना कोई समाधान निकल आएगा और लंबे समय से चली आ रही खींचतान खत्म हो सकती है।


इस बीच एनसीपी से रिश्तों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि वह मतभेद दूर करने के लिए वह एनसीपी से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि हम एनसीपी के साथ वैसे किसी भी मुद्दे पर बात करने को तैयार हैं, जिनसे उन्हें परेशानी है। गठबंधन की राजनीति में लेना-देना चलता है। पीएम ने यह भी कहा कि गठबंधन में तो यह सब होता रहता है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर एनसीपी चीफ शरद पवार से बातचीत करेंगे।

मामले पर संयम बरतते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा कि इसने कांग्रेस को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है, वह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में केवल बेहतर समन्वय चाहती है। राकांपा के नेता व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोई अल्टीमेटम नहीं है। हम बेहतर समन्वय चाहते हैं। बातचीत से मुद्दों का समाधान हो सकता है।

पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार चला रही राकांपा मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को हटाने के लिए नहीं कह रही है।


First Published: Wednesday, July 25, 2012, 16:31

comments powered by Disqus