Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 19:57

नई दिल्ली : बेचैनी महसूस होने के बाद सोमवार रात एम्स में भर्ती कराई गईं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को किसी ‘विशेष इलाज’ की जरूरत नहीं पड़ी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से जारी बयान के अनुसार, एम्स के निदेशक प्रोफेसर आरसी डेका के नेतृत्व में डॉक्टरों के एक दल ने उनकी जांच की और कुछ परीक्षण भी किए।
सभी परीक्षणों के परिणाम सामान्य थे और उन्हें किसी विशेष इलाज का जरूरत नहीं पड़ी। बयान में कहा गया है कि सोनिया पिछले सप्ताहांत वायरल बुखार से पीड़ित थीं और कल संसद की कार्यवाही में भाग लेने के दौरान उन्हें कुछ बेचैनी महसूस हुई। वह जांच के लिए एम्स आई थीं। बयान में कहा गया है कि सोनिया को आज दोपहर एक बजकर तीस मिनट पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
उसमें कहा गया है कि वह सभी परीक्षणों के परिणामों से और एम्स के चिकित्सकों, नर्सों और कर्मचारियों की देखभाल से बहुत खुश थीं। सोनिया गांधी की जांच करने वाली चिकित्सकों की टीम में एनके मिश्र, एमवी पद्मा, वीके बहल, नीतीश नायक, बलराम एरन, प्रमोद गर्ग, एनआर जगन्नाथन, प्रिया जगिया, एसएस चौहान और आरती विज शामिल थीं। (एजेंसी)
...................
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 19:57