Last Updated: Wednesday, October 10, 2012, 20:34

वड़ोदरा : केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेशी दौरों पर खर्च के मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
पवार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया कि केंद्र ने सोनिया की यात्राओं और इलाज पर कुछ खर्च नहीं किया लेकिन उसके बावजूद मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोल रहे हैं और गुजरात के लोगों को गुमराह कर रहे हैं।’ वड़ोदरा के बाहरी इलाके में स्थित अटलाडारा में अपनी पार्टी राकांपा के पांचवें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री निराधार मुद्दे उठाकर गुजरात के लोगों की बदनामी करा रहे हैं।
पवार ने कहा, ‘अपनी महीने भर की लंबी स्वामी विवेकानंदन युवा विकास यात्रा के दौरान वह सोनिया गांधी के विदेशी दौरों पर खर्च की और केंद्र द्वारा गुजरात के साथ अन्याय की बात कर हैं और कह रहे हैं कि गुजरात में कपास उत्पादकों को कपास निर्यात पर केंद्र की ओर से प्रतिबंध के कारण भारी नुकसान हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने किसानों के हित में कपास निर्यात से प्रतिबंध हटा लिया। कपास की 40 लाख गांठों का गुजरात से निर्यात किया गया और हम भविष्य में भी किसानों के हितों का संरक्षण करते रहेंगे।’
पीएमओ ने पिछले हफ्ते मोदी के इस दावे को खारिज कर दिया था कि सोनिया की विदेश यात्राओं पर 1880 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। पीएमओ ने कहा था कि सरकार ने सोनिया की विदेश यात्राओं या उनके विदेश में अथवा भारत में इलाज पर कोई खर्च नहीं किया है। पवार ने राज्य में सामने आए फर्जी मुठभेड़ के मामलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘राज्य सरकार ने मुठभेड़ में लोगों की मौत को यह कहकर जायज ठहराने का प्रयास किया कि पुलिस ने जिन लोगों को मारा वे मुख्यमंत्री को मारने आये थे।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 10, 2012, 20:34