सोनिया गांधी से मिले सीमांध्र, रायलसीमा के नेता

सोनिया गांधी से मिले सीमांध्र, रायलसीमा के नेता

सोनिया गांधी से मिले सीमांध्र, रायलसीमा के नेतानई दिल्ली : तेलंगाना राज्य के गठन के मुद्दे पर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सीमांध्र क्षेत्र के केंद्रीय मंत्रियों ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यहां मुलाकात की और उन्हें बताया कि आंध्र एवं रायलसीमा क्षेत्रों में लोग निराश महसूस कर रहे हैं।

बैठक के दौरान सोनिया ने उनसे कहा कि तीन वरिष्ठ नेताओं की सदस्यता वाली एक समिति का गठन किया जाएगा जो उनकी शिकायतों पर गौर करेगी। दरअसल, मंत्रियों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में लोगों के बीच मौजूद ऐतराज से उन्हें अवगत कराया। समझा जाता है कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ बैठक में एमएम पल्लम राजू, केएस राव, के चिरंजीवी, जेडी सीलम, पी. लक्ष्मी, डी पुरंदेश्वरी और कृपारानी किली ने यह मांग की कि चंडीगढ़ की तर्ज पर हैदराबाद को तेलगू भाषी राज्यों की स्थायी तौर पर साझा राजधानी बनाना चाहिए।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए चिरंजीवी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि आंध्र और रायलसीमा क्षेत्र के लोगों की शिकायतों पर गौर किया जाएगा। जारी चिरंजीवी ने बताया कि हमने कहा कि आपको दोनों स्थानों के लोगों के हितों का ध्यान रखना होगा। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप सिर्फ तेलंगाना का ध्यान रखें। आंध्रवासियों के बीच काफी ऐतराज है। और ऐसे लोग जो हैदराबाद और इसके आसपास रह रहे हैं आपको उनके हितों की रक्षा करनी होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वे चंडीगढ़ की तर्ज पर हैदराबाद को तेलंगाना और सीमांध्र की साझा राजधानी बनाने की मांग कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि यही चीज है जिस पर हम जोर दे रहे हैं या फिर हम दिल्ली जैसा मॉडल चाहते हैं जहां उप राज्यपाल की व्यवस्था हो। इन बातों पर हम चर्चा कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 21:53

comments powered by Disqus