सोनिया ने इलाहाबाद हादसे पर दुख जताया

सोनिया ने इलाहाबाद हादसे पर दुख जताया

सोनिया ने इलाहाबाद हादसे पर दुख जताया नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर कल रात मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया । इस भगदड़ में मरने वालों की संख्या 36 पहुंच गई है ।

इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर कल शाम उस समय भगदड़ मची जब कुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या के मौके पर संगम में स्नान करके लौट रहे हजारों श्रद्धालु ट्रेन पकड़ने के लिए वहां इकट्ठा थे ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी शोक संदेश के मुताबिक सोनिया गांधी ने भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है । प्रधानमंत्री ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित हुए लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का रेल मंत्रालय को निर्देश दिया है । (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 13:47

comments powered by Disqus