Last Updated: Thursday, March 15, 2012, 14:18
नई दिल्ली : केंद्र में गहराते राजनीतिक संकट और बदलते समीकरण के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को पत्र लिखा। इस पत्र में सोनिया ने अखिलेश यादव के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल न हो सकने को लेकर अफसोस जताया।
सूत्रों के अनुसार, सोनिया ने लिखा कि वह इस समारोह में अपने खराब स्वास्थ्य की वजह से शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि इस समारोह में कांग्रेस के पांच मंत्री शामिल हुए। इस पत्र से यह संकेत मिलता है कि कांग्रेस नई सहयोगी की तलाश में है। गौर हो कि संप्रग के घटक दलों तृणमूल कांग्रेस और डीएमके की ओर से निरंतर मुश्किलें खड़ी किए जाने के बाद सरकार की स्थिति काफी असहज हो गई है।
सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस का विकल्प समाजवादी पार्टी बन सकती है। सपा सरकार में शामिल भी हो सकती है। गौर हो कि सपा पहले से ही यूपीए सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 15, 2012, 19:48