Last Updated: Monday, October 1, 2012, 23:26
ज़ी न्यूज ब्यूरोअहमदाबाद। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की विदेश यात्राओं पर 1880 करोड़ रुपए खर्च होने के अपने बयान के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा है कि उन्होंने अपना बयान एक समाचार पत्र की खबर पढ़ने के बाद दिया। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र की खबर यदि गलत है तो वह अपने बयान के लिए माफी मांगने के लिए तैयार हैं।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर उन्होंने बयान समाचार पत्र में छपी खबर के आधार पर दिया था। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कोई गलती हुई है तो वह अपनी गलती स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
ज्ञात हो कि नरेंद्र मोदी ने सोनिया के विदेशी दौरों पर सरकारी खजाने से 1880 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का दावा किया था।। लेकिन उनके इस दावे की पोल खुद आरटीआई लगाने वाले शख्स ने ही ये कहकर खोल दी कि उन्हें अब तक ऐसे कोई आंकड़े नहीं मिले हैं। इसके बाद कांग्रेस ने मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी आदतन झूठे हैं।
First Published: Monday, October 1, 2012, 23:25