सोनिया बोधगया पहुंचीं, विस्फोटों की निंदा की

सोनिया बोधगया पहुंचीं, विस्फोटों की निंदा की

सोनिया बोधगया पहुंचीं, विस्फोटों की निंदा की  बोधगया: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को बिहार के गया जिले में स्थित बोधगया का दौरा किया, जहां रविवार को महाबोधि मंदिर परिसर में 10 बम विस्फोट हुए थे। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ बिहार दौरे पर पहुंचीं सोनिया ने करीब 1,500 साल पुराने मंदिर पर हुए हमले की निंदा की। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। सोनिया गांधी ने हमले को लेकर कड़ी निंदा की।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शिंदे बिहार पुलिस, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) तथा खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं।

बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया है। यहां भगवान बुद्ध ने करीब 2,550 वर्ष पहले ज्ञान प्राप्त किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 10, 2013, 13:39

comments powered by Disqus