Last Updated: Monday, August 27, 2012, 21:05
नई दिल्ली : सोमालियाई जल दस्युओं की कैद में 43 भारतीय हैं । जहाजरानी मंत्री जीके वासन ने सोमवार को लोकसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने भारतीय चालक दल के सदस्यों वाले व्यापारिक पोतों को बंधक बनाने के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए अधिकारियों का अंतर मंत्रालयी समूह बनाया है।
वासन ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि अपहृत पोत के मालिकों को विदेश में भारतीय मिशनों के जरिए संपर्क किया जाता है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि बंधक सुरक्षित हैं और उनकी रिहाई जल्द हो।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने भारतीय व्यापारिक पोतों पर सशस्त्र सुरक्षा गार्डों’ की तैनाती के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 21:05