सोशल मीडिया के जरिए वोटर को रिझाएगी भाजपा

सोशल मीडिया के जरिए वोटर को रिझाएगी भाजपा

सोशल मीडिया के जरिए वोटर को रिझाएगी भाजपानई दिल्ली : पहली बार के मतदाताओं सहित बड़ी संख्या में शहरी युवाओं को आकर्षित करने के प्रयास में भाजपा ने डिजिटल, मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिये मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति बनाने के लिए पार्टी से जुड़े तकनीकी विशेषज्ञों और पदाधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया।

चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख के तौर पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नियुक्ति के बाद से चुनावी रंग में नजर आ रही भाजपा ने आज सूचना समन्वय प्रचार समिति की एक बैठक में इस विषय पर मंथन किया कि युवा मतदाताओं को कैसे आकषिर्त किया जाए।

इस विचार विमर्श में 21 राज्यों और तीन केन्द्र शासित प्रदेशों के 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सत्र में इस विषय पर विचार हुआ कि तकनीक का असरदार प्रयोग कैसे किया जाए और सोशल मीडिया मंचों के जरिये पार्टी की पहुंच बढ़ाई जा सके।

एक भाजपा नेता ने कहा कि हमें अहसास है कि आप केवल सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचकर चुनाव नहीं जीत सकते लेकिन इससे आपको इस प्रक्रिया में मदद मिल सकती है। डिजिटल, मोबाइल और इंटरनेट तकनीक के उपयोग से पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 27, 2013, 11:26

comments powered by Disqus