Last Updated: Friday, January 6, 2012, 10:27
ज़ी न्यूज ब्यूरोइलाहाबाद: स्टाम्प ड्यूटी मामले चोरी के मामले में टीम अन्ना के एक सदस्य शांति भूषण पर जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना बंगला खरीद के मामले में लगाया गया है जिसे चुकाने के लिए एक महीने का वक्त दिया गया है। शांति भूषण ने कहा है कि वह इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।
टीम अन्ना के सदस्य शांति भूषण पर संपत्ति खरीदने के दौरान 1.35 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी नहीं चुकाने पर 27 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। सहायक स्टांप आयुक्त के.पी. पांडेय ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भूषण ने सिविल लाइंस इलाके में एक प्रोपर्टी खरीदी और 7818 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की इस संपत्ति के लिए अब तक 46,700 रुपए का भुगतान किया है। उन्हें एक महीने के अंदर बकाया राशि और जुर्माना जमा करना होगा। उन्हें 29 नवंबर 2010 से डेढ़ प्रतिशत की दर से ब्याज भी जमा करना होगा।
पांडेय ने कहा कि उन्हें पूरी राशि एक महीने में जमा करनी है। ऐसा नहीं किए जाने पर विभाग आगे की कार्रवाई शुरू करेगा। शांति भूषण 1970 के दशक में इस भूखंड में बने बंगले में रहते थे। बाद में वह नई दिल्ली में रहने लगे। लेकिन उन्होंने संपत्ति का कब्जा भू-मालिक को नहीं सौंपा। इसे लेकर लंबी कानूनी लड़ाई हुई और नवंबर 2010 में एक समझौते के बाद उन्होंने वह संपत्ति खरीद ली। विभाग का दावा है कि जाने-माने वकील ने संपत्ति की काफी कम कीमत बताई। इस संबंध में फरवरी 2011 में भूषण को नोटिस जारी किया गया था।
भूषण का कहना है कि उनकी ओर से स्टांप ड्यटी का भुगतान करने में कोई चूक नहीं हुई है।
First Published: Friday, January 6, 2012, 18:37