स्टिंग सीडी के बाद कांग्रेस ने मोदी का इस्तीफा मांगा

स्टिंग सीडी के बाद कांग्रेस ने मोदी का इस्तीफा मांगा

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को उस स्टिंग ऑपरेशन के मद्देनजर नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की मांग की, जिसमें तुलसी प्रजापति के कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री के करीबी सहयोगी अमित शाह को बचाने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की एक योजना का ‘पर्दाफाश’ करने का दवा किया गया है।

कांग्रेस ने कहा कि पिछड़े समुदाय के तुलसी की एक कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या को ऐसे लोगों द्वारा रफादफा करने का प्रयास किया जा रहा है जो ओबीसी (अन्य पिछडे वर्ग) के नाम पर राजनीति करते हैं।

कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख अजय माकन ने यहां एक विशेष ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘तथ्य, जो सीडी में दिखाये गये हैं, वे बहुत गंभीर और महत्वपूर्ण हैं। यह न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और जांच पूरी होने तक मोदी को पद पर नहीं रहना चाहिए। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।’
माकन ने कहा, ‘जब इस तरह के आरोप सामने आये हैं तो वह मुख्यमंत्री पद पर कैसे बने रह सकते हैं।’

उच्चतम न्यायालय में सोमवार को भाजपा सांसद प्रकाश जावड़ेकर और भूपेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर कर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले में जांच में विघ्न डालने का प्रयास किया। इस मामले में गुजरात के पूर्व गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अभियुक्त हैं। माकन के साथ कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पी एल पुनिया भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।

पुनिया ने कहा कि पिछड़ी जाति से जुड़े मुद्दों को देखना उनका काम है। उन्होंने इस मुद्दे पर तब संज्ञान लिया, जब अति पिछड़े प्रजापति समुदाय के कुछ लोग उनके पास सीडी लेकर आये और भाजपा नेताओं द्वारा मामले में जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किये जाने की शिकायत की।

उन्होंने कहा, ‘हम इस मामले में कार्रवाई करेंगे और सीडी की एक कापी सीबीआई (केन्द्रीय जांच ब्यूरो) को भेजेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 3, 2013, 18:39

comments powered by Disqus