Last Updated: Friday, August 3, 2012, 10:09

नई दिल्ली : रेलवे स्टेशनों को वैश्विक स्तर का बनाने की पहल के तहत भारतीय रेलवे ने बेल्जियम से हाथ मिलाया है। अपनी भूमि के व्यावसायिक इस्तेमाल के जरिये रेलवे आधुनिकीकरण योजना को आगे बढ़ाएगा।
भारत की यात्रा पर आए बेल्यिजम के उप प्रधानमंत्री डिडियर रेंडर्स तथा रेल मंत्री मुकुल राय ने आज इस बारे में सहमति ज्ञापन :एमओयू: पर दस्तखत किए। एमओयू के तहत दोनों पक्ष (दोनों देशों) के रेल क्षेत्र के प्रभावी विकास और आधुनिकीकरण के लिए द्विपक्षीय सहयोग करेंगे।
रेल मंत्री ने एमओयू पर दस्तखत के बाद कहा कि यह दोनों देशों के बीच सहयोग के एक नए युग की शुरुआत है। राय ने कहा कि आपसी विचार विमर्श तथा रेलवे स्टेशनों के विकास और आधुनिकीकरण पर सूचनाओं के आदान प्रदान से दोनों देशों के रेल क्षेत्र को फायदा होगा। रेलवे ने 50 ऐसे स्टेशनों की पहचान की है, जिन्हेंो विश्वस्तर का बनाया जाना है। इनमें दिल्ली, हावड़ा, मुंबई, पटना, भुवनेश्वर और चेन्नई शामिल हैं।
रेलवे के पास 30,000 हेक्टेयर जमीन खाली पड़ी है। रेलवे की योजना बेल्जियम की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए जमीन के व्यावसायिक इस्तेमाल के जरिये रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 10:09