Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 07:30
नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में चल रहे अपने दौरे से बुधवार को दिल्ली लौट आएंगे और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा लोकसभा में कालेधन पर लाए जाने वाले स्थगन प्रस्ताव के दौरान वोटिंग के लिए मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कल से पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा शुरू करने वाले कांग्रेस महासचिव इसके बाद अपना अभियान फिर से शुरू करेंगे और कोई भी कार्यक्रम रद्द नहीं किया गया है। भाजपा नेता एसएस अहलूवालिया ने मंगलवार को कहा था कि पार्टी ने कालेधन के मुद्दे पर एक स्थगन प्रस्ताव लाने का फैसला किया है जिसे लोकसभा में लालकृष्ण आडवाणी पेश करेंगे।
आडवाणी की कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा की पृष्ठभूमि में भाजपा इस प्रस्ताव को लाने के लिए संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के समय से ही दबाव डाल रही है। सरकारी सूत्रों ने पहले ही कह दिया है कि कुछ समय पहले भाजपा और सरकार के बीच हुए समझौते के कारण इस प्रस्ताव की भाषा नर्म हो सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 13:00