स्थिति का जायजा लेने हैदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्री| Hyderabad blast

स्थिति का जायजा लेने हैदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्री

स्थिति का जायजा लेने हैदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्रीज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : हैदराबाद दोहरे बम विस्फोट का जायजा लेने और पीड़ितों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को हैदराबाद पहुंचे।

सूत्रों ने बताया कि सिंह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी के साथ जानकारी लेने के अलावा घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल जाएंगे।

मनमोहन सिंह दिलसुखनगर के विस्फोट स्थल का भी दौरा करेंगे। इस बीच पीएम की इस यात्रा को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को हैदराबाद के दिलसुखनगर में हुए दोहरे विस्फोटों में 16 लोगों की मौत हो गई थी और 117 घायल हो गए थे।

विस्फोट की भर्त्सना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जरूरत दंडित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री की ओर से मारे गए व्यक्ति के परिजन के लिए दो लाख रुपये और घायल के लिए 50 हजार रुपए की मुआवजे को मंजूरी दी गई है।

First Published: Sunday, February 24, 2013, 08:27

comments powered by Disqus