Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 23:18
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारी जब संगठित अपराध से संबंधित मामले की जांच कर रहे थे तो उन्हें क्रिकेट मैदान पर असमामान्य सी बातचीत सुनाई दी जिससे ही आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले की शुरूआत हुई। क्रिकेट मैदान से आ रही इस बातचीत से अधिकारियों में कुछ दिलचस्पी हुई, जिन्होंने अपने सीनियर को सूचित करने के बाद इसकी जांच शुरू की कि किसे संकेत देने हैं और क्यों।
फोन काल पर निगरानी रखने के बाद जांच में गुजरात और मुंबई के कुछ सट्टेबाजों का पता चला। इस बाचतीत के पता चलने के बाद दिल्ली पुलिस विशेष शाखा ने एक काल से जुड़े सभी फोन की निगरानी शुरू कर दी। जैसे-जैसे समय बीतता गया दिल्ली पुलिस को एक सनसनीखेज मामला मिल गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने व्यक्तिगत रूप से रोज इस मामले पर निगाह बनाए रखी और अन्य राज्यों के पुलिस बलों से संपर्क बनाए रखा।
अंत में 100 से अधिक घंटों की बातचीत रिकार्ड हुई और दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात मुंबई से राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी एस. श्रीसंत, अजीत चांडिला और अंकित चव्हाण समेत 14 लोगों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 23:18