स्पेक्ट्रम मुद्दे पर GOM की आज बैठक - Zee News हिंदी

स्पेक्ट्रम मुद्दे पर GOM की आज बैठक

नई दिल्ली: वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में सोमवार को मंत्रियों के एक समूह की बैठक होगी जिसमें सरकारी एजेंसियों द्वारा स्पेक्ट्रम खाली किए जाने के मुद्दे पर चर्चा होगी।

 

दूरसंचार मंत्रालय के एक अधिकारी बताया कि मंत्रियों के अधिकारप्राप्त समूह की सोमवार को बैठक होगी जिसमें स्पेक्ट्रम खाली किए जाने के मुद्दे पर विचार विमर्श होगा।

 

दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल की इस घोषणा के बाद मंत्रियों के समूह की यह पहली बैठक है कि सरकार स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी जिसका उपयोग 4जी दूरसंचार सेवाओं के लिए किया जा सकता है।

 

दूरसंचार मंत्रालय की राय है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और अंतरिक्ष विभाग को स्पेक्ट्रम छोड़ देना चाहिए जिनका उपयोग नहीं किया जा रहा है ताकि दूरसंचार आपरेटरों को अतिरिक्त स्पेक्ट्रम मुहैया हो सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 13:46

comments powered by Disqus