स्मृति पर टिप्पणी कर फंस गए संजय निरुमप -BJP boycotts Sanjay Nirupam over Smriti Irani barb

स्मृति पर टिप्पणी कर बुरे फंसे संजय निरुमप

स्मृति पर टिप्पणी कर बुरे फंसे संजय निरुमप  ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में फंस गए हैं। कांग्रेस नेता ने एक न्यूज चैनल पर टीवी बहस के दौरान स्मृति ईरानी पर टिप्पणी की थी कि आप तो पहले टीवी पर ठुमके लगाती थी, अब बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीतिक विश्लेषक बन गई हैं।

संजय निरुपम की इस टिप्पणी की काफी आलोचना हो रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रहतोगी ने ट्विटर पर लिखा है कि संजय निरुपम भी तो पैसे के लिए रियलिटी बिग बॉस में आए थे और अपने घटिया रवैये की वजह से पहले ही हफ्ते में निकाल दिए गए। संघ परिवार ने ट्वीट किया कि संजय निरुपम की यह घटिया टिप्पणी कांग्रेस के असली चेहरे को बेनकाब करती है।

फिल्म निर्माता प्रीतीश नंदी ने भी निरुपम के बड़बोलेपन पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने ट्वीट किय कि न्यूज चैनल पर होने वाली बहस की खूबसूरती यही है कि मुद्दों से ज्यादा इसमें हिस्सा लेने वाले वक्ताओं के बारे में खुलासे हो जाते हैं। अब संजय निरुपम को ही ले लीजिए।

बीजेपी प्रवक्ता ने रविशंकर ने कहा कि बहस के दौरान कांग्रेस सांसद ने गरिमा, मर्यादा और शालीनता की सारी सीमाएं लांघ दी । उन्होंने मर्यादाविहीन, दुर्भाग्यपूर्ण और नारी सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां कीं, उसकी बीजेपी निंदा करती है।

संजय निरुपम के बहिष्कार का जिक्र करते हुए रविशंकर ने कहा कि बीजेपी ने फैसला किया है कि उनका कोई भी नेता, सांसद और प्रवक्ता अब किसी भी टेलीविजन चैनल पर किसी भी बहस में संजय निरुपम के साथ हिस्सा नहीं लेगा।

First Published: Friday, December 21, 2012, 17:23

comments powered by Disqus