`स्वाभिमान रैली` में आज गरजेंगे राजनाथ

`स्वाभिमान रैली` में आज गरजेंगे राजनाथ

`स्वाभिमान रैली` में आज गरजेंगे राजनाथ ज़ी मीडिया ब्यूरो

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई आज बरेली में `स्वाभिमान रैली` का आयोजन कर सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास करेगी।

इस रैली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस रैली में राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के नए महासचिव वरुण गांधी और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

बीजेपी की यह स्वाभिमान रैली प्रदेश में बढ़ रहे महिला उत्पीड़न के मामलों, सूबे के स्वाभिमान से जुड़े मसलों, बढ़ते अपराध, गन्ना किसानों के 6,000 करोड़ रुपए के बकाया भुगतान को लेकर है।

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 10:31

comments powered by Disqus