हथियारों के साथ पांच विदेशी अंडमान में पकड़े गए

हथियारों के साथ पांच विदेशी अंडमान में पकड़े गए

पोर्ट ब्लेयर : अंडमान निकोबार द्वीप के दिग्लीपुर तट पर भारतीय तटरक्षकों ने एक नौका को रोका और उस पर सवार पांच विदेशियों को हथियारों एवं गोला बारूद के साथ हिरासत में लिया। भारतीय तट रक्षक के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

हिरासत में लिये गए विदेशियों में चार थाईलैंड के और एक म्यामां का नागरिक है। इन्हें छह सितंबर को दक्षिण पूर्वी तट से 40 नाटिकल मील दूरी पर हिरासत में लिया। प्रवक्ता ने बताया कि विदेशियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। नौका की तलाश के बाद वहां से हथियार एवं गोला बारूद बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि नौका को सात सितंबर को दिग्लीपुर लाया गया और विदेशियों को पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 10, 2013, 14:39

comments powered by Disqus