हबीबुल्ला को मिलने का समय नहीं दे रहे मोदी

हबीबुल्ला को मिलने का समय नहीं दे रहे मोदी

नई दिल्ली : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला गुजरात में अल्पसंख्यक बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं दिए जाने संबंधी शिकायतों और दंगा पीड़ितों के मुद्दों को लेकर बीते कई महीनों से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की कोशिश में हैं, लेकिन राज्य प्रशासन की ओर से इसके लिए समय नहीं मिल पा रहा है।

दरअसल, मोदी और हबीबुल्ला की मुलाकात इस साल जनवरी के आखिर में होनी थी और इसका कार्यक्रम भी लगभग तय हो गया था, लेकिन हबीबुल्ला को किन्हीं कारणों से इस बैठक को आगे बढ़ाने का आग्रह करना पड़ा। इसके बाद से हबीबुल्ला पूरी कोशिश के बावजूद मोदी से मिलने का समय नहीं ले पाए हैं।

इस बारे में पूछे जाने पर हबीबुल्ला ने कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा है। जब राज्य प्रशासन वक्त देगा तो हम मुलाकात करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘एक बार उनसे मुलाकात का समय मिल गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से उस वक्त मैं वहां नहीं जा सकता था। ऐसे में मैंने मिलने के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए कहा था। उसके बाद से मुलाकात का कार्यक्रम नहीं बन पाया है।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 5, 2012, 13:09

comments powered by Disqus