'हमने कोई गुनाह नहीं किया, सजा भुगतने को तैयार'

'हमने कोई गुनाह नहीं किया, सजा भुगतने को तैयार'

'हमने कोई गुनाह नहीं किया, सजा भुगतने को तैयार'ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्ली : संसद मार्ग पुलिस थाने के बाहर अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने कोई गुनाह नहीं किया है। हम सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। देश में भ्रष्‍टाचार खत्‍म करने के लिए हम आगे भी विरोध-प्रदर्शन करते रहेंगे। जनता इस मुहिम में साथ देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के घर के पास बीते दिनों प्रदर्शन करने पहुंचे इंडिया एगेंस्‍ट करप्‍शन के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं और अश्रु गैस के गोले छोड़े। निर्दोष कार्यकर्ताओं को तंग किया गया। केजरीवाल ने कहा कि पुलिस ने अब कार्यकर्ताओं को तंग नहीं करने का आश्‍वासन दिया है। पुलिस सिर्फ हमारे खिलाफ कार्रवाई करेगी।

उधर, टीम केजरीवाल के सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने से अन्‍ना हजारे को कोई जानकारी नहीं है और वह इससे बेखबर हैं। अन्‍ना हजारे ने कहा है कि इस प्रदर्शन के बारे में जानकारी नहीं है। वहीं, किरण बेदी ने कहा कि मैं इस प्रदर्शन में हिस्‍सा नहीं ले रही हूं।

इस बीच, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद जमानत नहीं लेंगे। उन्‍होंने पुलिस पर प्रदर्शनकारियों को तंग करने का आरोप लगाया।
केजरीवाल और आईएसी के अन्य नेता सुबह पुलिस स्टेशन पहुंचें और साक्ष्य इकट्ठा करने के नाम पर 26 अगस्त को हिरासत में लिए कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न नहीं किए जाने की मांग की।

अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण और इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के चार अन्य नेताओं ने पुलिस पर अपने उन समर्थकों को तंग करने का आरोप लगाया है, जिन्होंने 26 अगस्त के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। केजरीवाल, भूषण, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, कुमार विश्वास और संजय सिंह ने आज सुबह संसद मार्ग थाने जाकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त केसी द्विवेदी से मुलाकात की।

इस मुलाकात से पहले केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि कोयला खदानों के आवंटन के खिलाफ 26 अगस्त को हुए प्रदर्शन के संदर्भ में पूछताछ करने के नाम पर उनके लोगों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘हम पुलिस से कहेंगे कि आप हमें गिरफ्तार करिए और हमारे स्वयंसेवियों को परेशान नहीं किया जाए। हम उनसे पूछेंगे हमारे स्वयंसेवियों को क्यों परेशान किया जा रहा है। हम जिम्मेदार हैं। हम आरोपों को स्वीकार करेंगे और सजा भुगतने को तैयार हैं।

केजरीवाल ने कहा कि पुलिस ने दंगा करने और निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हम सजा भुगतने को तैयार हैं लेकिन हमारे समर्थकों को परेशान नहीं किया जाना चाहिए। आईएसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत इन सभी छह नेताओं के बयान रिकॉर्ड कर रही है।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, गोपाल राय और कई अन्य अज्ञात लोगों पर दंगा करने के पांच मामले दर्ज किए गए हैं। इन लोगों ने कोयला ब्लॉक आवंटन के खिलाफ हाल ही में विरोध प्रदर्शन किया था।

First Published: Monday, September 3, 2012, 10:35

comments powered by Disqus