‘हमले की साजिश ईरान में रची गई थी’ - Zee News हिंदी

‘हमले की साजिश ईरान में रची गई थी’

 

नई दिल्ली : ईरान पर निशाना तेज करते हुए इजरायल ने मंगलवार को कहा कि उसके और उसके नागरिकों पर आतंकवादी हमलों की साजिश तेहरान में रची गई थी और इन हमलों में यहां हुए कार बम हमला भी शामिल है। इजरायली राजदूत एलोन उस्फिज ने कहा कि बैंकाक में हाल ही हुए आतंकवादी हमले तथा जार्जिया की राजधानी तिब्लिसी में विफल हमले के पीछे ईरान है।

 

इजरायल की ओर से ईरान के खिलाफ लगाए जा रहे आतंकवादी हमलों के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उस्फिज ने कहा कि यह ऐसी चीज है जिसकी योजना तेहरान में बनी थी। इसका जनक आतंकवाद को प्रश्रय देने वाला राष्ट्र ईरान है। उन्होंने कहा कि हमारा संबंधित भारतीय सुरक्षा प्रशासन सहयोग में गहरा विश्वास और भरोसा है। संबंधित एजेंसियां हमारी सुरक्षा के लिए जो कदम उठा रही हैं, हम उसके लिए उनका बहुत आभारी हैं।

 

उन्होंने कहा कि हम आपके निर्णय लेने की प्रक्रिया का सम्मान करते हैं। भारत भलीभांति जानता है कि इजरायल किन खतरों से जूझ रहा है और हम दोस्ती की भावना से उस पर चर्चा करते हैं। कल इजरायली कार में बम विस्फोट होने से एक महिला राजनयिक समेत चार लोग घायल हो गए।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 21:14

comments powered by Disqus