Last Updated: Friday, September 21, 2012, 21:04

मुंबई : भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शुक्रवर को दोहराया कि केंद्र सरकार को गिराने का पार्टी का कोई इरादा नहीं है और भाजपा इस मामले में नजर रखेगी और इंतजार करेगी।
गडकरी ने कहा कि मैं सरकार की अस्थिरता के बारे में बात नहीं करना चाहता। उन्हें (कांग्रेस को) अपने गठबंधन सहयोगियों का ख्याल रखना चाहिए। हम सरकार को गिराना नहीं चाहते। हमने इंतजार करने और नजर रखने की नीति अपनाई है और हो रहे घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं।’’ भाजपा अध्यक्ष ने यहां एक समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा कि संप्रग को एकजुट रखने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है।
मध्यावधि चुनाव की संभावना की अटकलों पर सीधा जवाब नहीं देते हुए गडकरी ने कहा कि मैं ज्योतिषी नहीं जो मध्यावधि चुनावों की भविष्यवाणी करूं।’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘संप्रग सरकार अपनी अहमियत खो चुकी है। सरकार चलाने के लिए दृष्टिकोण, निर्णल लेने का अधिकार और नेतृत्व क्षमता चाहिए।’’ इससे पहले कल केंद्र सरकार के एफडीआई, डीजल और एलपीजी पर फैसलों के खिलाफ आयोजित भारत बंद के बाद गडकरी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था कि भाजपा चुनावों को ध्यान में रखकर विरोध प्रदर्शन नहीं कर रही है और सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बारे में उसने नहीं सोचा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 21:04