Last Updated: Tuesday, August 7, 2012, 19:02

करमसाड (गुजरात) : दिल्ली में गुरुवार से अपना अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने जा रहे बाबा रामदेव ने आज कहा कि उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। उन्होंने अन्ना हजारे और उनके सहयोगियों के राजनीतिक विकल्प तलाशने के फैसला पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
रामदेव ने कहा कि देश में 121 करोड़ लोग हैं। अगर सब चुनाव लड़ेंगे तो कितने मतदान केंद्र बनाने होंगे। 121 करोड़ नागरिकों को अपने अधिकारों के लिए चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यहां सरदार वल्लभभाई पटेल के पैतृक आवास पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनका एजेंडा भ्रष्टाचार खत्म करके और कालाधन वापस लाकर देश और लोकतंत्र को बचाना है।
टीम अन्ना के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आंदोलन का जिस तरह राजनीतिकरण हुआ, उस पर मुझे कुछ नहीं कहना। मैं उसमें शामिल नहीं हूं। अन्ना ने खुद विचार-विमर्श के बाद अपनी टीम को भंग किया है। अब उन्हीं से पूछा जाए कि उनका क्या फैसला है। जब रामदेव से पूछा गया कि क्या अन्ना हजारे उनके आंदोलन में शामिल होंगे तो योगगुरू ने कहा कि हजारे कई बार कह चुके हैं कि वह शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनके साथ हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 7, 2012, 19:02