Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 13:48

नई दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि वह कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर कैग की रिपोर्ट पर संसद में व्यापक चर्चा के लिए तथा विपक्ष द्वारा उठाये गये मुद्दों पर जवाब देने के लिए तैयार है।
गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार किसी भी विषय पर चर्चा के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री पहले ही यह कह चुके हैं। हम मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा के लिए तैयार हैं।’’ कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने उम्मीद जताई कि संसद में सुगम कामकाज में विपक्ष सहयोग करे।
उन्होंने कहा, ‘‘हम विपक्ष और देश दोनों को जवाब देना चाहते हैं। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है।’’ कोयला ब्लॉक आवंटन पर कैग की रिपोर्ट को लेकर मंगलवार से संसद की कार्यवाही ठप पड़ी है और भाजपा के सदस्य लगातार प्रबबधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 13:48