हमें कांग्रेस से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं: भाजपा

हमें कांग्रेस से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं: भाजपा

हमें कांग्रेस से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं: भाजपा
नई दिल्ली : संसद के बाधित होने के मुद्दे पर संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि उसे कांग्रेस पार्टी से जिम्मेदारी का प्रमाणपत्र हासिल करने की जरूरत नहीं है। भाजपा ने कांग्रेस को भी संसद के प्रति अपनी जवाबदेही याद दिलाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी कोल ब्लाक आवंटन मुद्दे पर केवल चर्चा के लिए चर्चा कराना चाहती है।

संसद को नहीं चलने देने के मामले में सोनिया गांधी द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों के जवाब में विपक्षी पार्टी ने कहा कि हमें कांग्रेस से जिम्मेदारी के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। हमें जरूरत है उसके जवाबदेहीपूर्ण आचरण की। यहां भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद भाजपा प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार संसद के भीतर केवल चर्चा की बात करती है, जवाबदेही की नहीं।

बैठक में अन्य के अलावा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज तथा अरुण जेटली ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जवाबदेही के मुद्दे पर कोई गंभीरता नहीं दिखायी है। यह जवाबदेही का भी स्थान है। सरकार संसद के भीतर केवल चर्चा के लिए चर्चा कराना चाहती है। प्रसाद ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री के इस्तीफे की अपनी मांग पर कायम है। उन्होंने साथ ही दावा किया कि संसद को बाधित करने के उसके ‘गैरपारंपरिक’ तरीके से देश को फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि आज की भाजपा संसदीय दल की बैठक में हमने फैसला किया है कि यदि प्रधानमंत्री अपने कोयला मंत्री रहने के दौरान हुए गलत कामों की जवाबदेही के लिए गंभीर हैं तो उन्हें इसे तार्किक अंत तक ले जाना चाहिए, जिम्मेदारी लें और इस्तीफा दें।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि हम फिर दोहराते हैं कि संसद बहस की जगह है लेकिन जवाबदेही की भी। और यदि हम कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार को बेनकाब करना चाहते हैं तो बतौर विपक्ष हमारी राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी है और हम यह करना जारी रखेंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 28, 2012, 14:22

comments powered by Disqus