Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 15:02

नई दिल्ली: कांग्रेस नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और इसकी केंद्र सरकार से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के मंगलवार को अलग हो जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि वह संसद में अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएगी, क्योंकि वह चाहती है कि सरकार अपने आप गिर जाए।
भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार अपनी अंतिम सांसें गिन रही है। यह लंगड़ी सरकार है, जो दो विरोधी दलों के समर्थन से चल रही है। उन्होंने कहा, "हम अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाएंगे, हम चाहते हैं कि सरकार अपने आप गिरे।"
भाजपा नेता ने कहा कि सरकार के सहयोगी अब कांग्रेस की डूबती जहाज से उतरने के लिए बहाने ढूंढ रहे हैं।
उन्होंने कहा, "उनके सहयोगी एक के बाद एक वजह ढूंढने में लगे हैं और अलग हो रहे हैं। इनमें से कोई भी अगले आम चुनाव में कांग्रेस के भार को नहीं ढोना चाहता।"
गौर हो कि डीएमके ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में श्रीलंका के मुद्दे पर भारत के रुख से निराश हो कर मंगलवार को सरकार से अलग होने की घोषणा की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 15:02