हम जाति या धर्म के आधार पर सियासत नहीं करते: राजनाथ -BJP does not do politics on basis of caste, religion: Rajnath

हम जाति या धर्म के आधार पर सियासत नहीं करते: राजनाथ

हम जाति या धर्म के आधार पर सियासत नहीं करते: राजनाथ लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी को आगे करके पार्टी पर ‘ध्रुवीकरण’ की राजनीति करने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि पार्टी सकारात्मक मुद्दो पर चुनाव लडेगी और लोकसभा चुनाव से पहले अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों को लेकर एक ‘दृष्टि पत्र’ जारी करेगी।

सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में मोदी को आगे बढाए जाने के पीछे पार्टी पर ‘धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण’ की मंशा बताये जाने के बारे में हुए सवाल के जवाब में कहा कि हम जाति पंथ के आधार पर राजनीति नहीं करते...जहां भी हमारी सरकारें चल रही हैं कहीं भी इस आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो रहा है।

उन्होंने इसी क्रम में कांग्रेस पर बांटो और राज करो की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘यह तो कांग्रेस ने बांटो और राज करो की नीति अपनायी और वोट बैंक की राजनीति के चलते देश में सांप्रदायिक सौहार्द पैदा ही नहीं होने दिया।’ यह पूछे जाने पर कि क्या गैर कांग्रेसवाद अगले लोकसभा चुनाव का आधार बन सकता है, सिंह ने कहा कि डाक्टर राममनोहर लोहिया और लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने तो गैर कांग्रेसवाद की बात की ही थी। आजादी मिलने के बाद स्वयं महात्मा गांधी ने कांग्रेस को भंग कर देने की बात कही थी, जिसे कांग्रेसियों ने नहीं माना।

यह दावा करते हुए कि राष्ट्रीय स्तर पर गैर कांग्रेसवाद का सपना भाजपा ने ही पूरा किया है, सिंह ने भरोसा जताया कि अगले लोकसभा चुनाव में संप्रग सरकार की विफलताओं से जनता में व्याप्त आक्रोश और विभिन्न राज्यों में अपनी सरकारों की उपलब्धियों के बल पर भाजपा मतदाताओं के सामने एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी। यह पूछे जाने पर कि हाल में अलग हुई जनता दल (यू) फिर साथ आना चाहे तो पार्टी का क्या रूख होगा, सिंह ने कहा कि कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए जो भी दल हमारे साथ आयेगा, हम उस पर विचार करेंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को लखनउ से चुनाव लड़ाये जाने के कयास के बारे में पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कौन कहां से चुनाव लडेगा इसका फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा।

यह पूछने पर कि वे स्वयं कहां से चुनाव लडेंगे, सिंह ने सीधा उत्तर न देते हुए कहा ‘मैं गाजियाबाद का सांसद हूं।’ लोकसभा चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने जोर देते हुए कहा कि वे हमारे मार्गदर्शक की भूमिका में थे, है और रहेंगे।

मोदी को पार्टी चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनके इस्तीफे में उठाए गये मुद्दों के बारे में पूछने पर सिंह ने कोई जवाब देने से बचते हुए हंसकर कहा कि घर के अभिभावक कभी कुछ बातों पर नाराज हो जाते हैं। बहरहाल अब कोई नाराजगी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 26, 2013, 23:40

comments powered by Disqus