हरिद्वार जाएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

हरिद्वार जाएंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

हरिद्वार: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को हरिद्वार में होंगे। वह यहां देव संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार, राष्ट्रपति 1,370 छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगे तथा 32 को स्वर्ण पदक देंगे। वह 77 शोधकर्ताओं को डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करेंगे।

विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति चिन्मय पांड्या ने बताया कि इस अवसर पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल अजीज कुरैशी तथा मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी उपस्थित होंगे।

इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2002 में नैतिक तथा सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित वैदिक शिक्षा का प्रसार करने के उद्देश्य से की गई थी। वैदिक शिक्षा के प्रसार के लिए विश्वविद्यालय ने सात देशों के साथ समझौता भी किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 18:01

comments powered by Disqus