Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 10:46
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरिद्वार में मंगलवार को भगदड़ मचने से लोगों की दुखद मौत पर दुख और गहरे सदमे का इजहार किया और अधिकारियों से घायलों को राहत प्रदान करने के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, सोनिया गांधी ने हरिद्वार में भगदड़ के कारण हुई दुखद मौतों पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और अधिकारियों से आग्रह किया है कि वह घायलों को राहत प्रदान करने में तत्परता बरतें।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हरिद्वार के चांदीदीप इलाके में एक आश्रम में भगदड़ मचने से कम से कम 16 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और कई अन्य घायल हुए। हताहतों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
शांतिकुंज के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा के शताब्दी समारोहों के सिलसिले में आयोजित यज्ञ में भाग लेने के लिए यहां भारी संख्या में लोग मौजूद हैं। इनमें से बहुत से लोगों ने एक साथ आश्रम में प्रवेश करने का प्रयास किया, जिससे भगदड़ मच गई। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 08:37